देहरादून। आज शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा जरूरतमंद परिवारों को आटा एवं अन्य सामग्री भेंट की। इस अवसर पर शिव सेना जिला उप्प्रमुख मनोज सरीन ने कहा कि शिवसेना समाज सेवा का दूसरा नाम है और प्रत्येक शिवसैनिक कोरोना काल हो या सामान्य दिन हो वो तन मन धन से जरूरतमंदों की सेवा कर रहे हैं। शिवसेना नेता रोहित बेदी ने बताया कि आज बल्लूपुर के निकट परिवारों को आटा एवं अन्य सामग्री भेंट की गई हैं। इस अवसर पर सूरज सोनकर, वासु परविंदा, रमन हंडा, विकास सिंह, हर्षित कुमार आदि शिव सैनिक मौजूद रहे।
