आचार्य विपिन जोशी ने किया डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का सम्मान

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। आज डॉक्टर्स डे पर संस्कार परिवार देहरादून द्वारा आध्यात्मिक गुरु आचार्य विपिन जोशी के कर कमलों द्वारा रामकृष्ण मिशन द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद नेत्रालय के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ का सम्मान स्वामी विवेकानंद नेत्रालय सभागार में किया गया। डॉक्टरों का शाल, पुष्प माला और हरिद्वार कुंभ के पवित्र गंगाजल कलश से सम्मान किया गया। आचार्य बिपिन जोशी ने कोरोना संकट काल में रामकृष्ण मिशन के कार्यों की सराहना की विदित रहे आश्रम को कोविड सेंटर के रूप में चलाया गया था अभी भी स्वामी विवेकानन्द अस्पताल की 35 कर्मचारियों की टीम रुद्रप्रयाग अगस्तमुनि कोविद सेंटर मेंआश्रम के सचिवस्वामी असीमांतमानंद जी महाराज के सानिध्य में सेवा कार्य कर रही है। आज डॉक्टर मानसी गुसाईं मेडिकल सुपरिटेंडेंट विवेकानंद नेत्रालय, डॉक्टर निवेदिता कपूर वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक, डॉक्टर अंकित गुप्ता नेत्र चिकित्सक, डॉ कुणाल शिंदे नेत्र चिकित्सक, डॉ सोनल बंगवाल वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक ,डॉक्टर चिंतन देसाई वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक, डॉक्टर साक्षी देसाई ई एन टी चिकित्सक ,डॉक्टर अंजली, दंत चिकित्सक चिकित्सक, डाक्टर अर्यन त्यागी दंत चिकित्सक, डाक्टर तृष्णा रावत दंत चिकित्सक सहित दर्जनों मेडिकल स्टाफ का सम्मान किया गया। इस अवसर पर स्वामी माधुर्य महाराज जी,, स्वामी सोमनाथ महाराज जी ब्रह्मचारी अरविंद महाराज जी, पृथ्वी सिंह छेत्री, योगाचार्य नीरज डोभाल योगाचार्य रमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *