गोपाल शर्मा
डोईवाला। चीनी मिल कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुवे प्रदेश के गन्ना मंत्री स्वामी यतिस्वरानन्द ने चीनी मिलों में मृतक आश्रितो को नोकरी देने व सीजनल कर्मचारियों की पुनः की भांति डिवटी पर लिया जाएगा जिसके आदेश कर दिए गए है, जिसके चलते आज चीनी मिल डोईवाला श्रमिक यूनियनों के नेता कान्हरवाला के पूर्व प्रधान भाजपा डोईवाला विधानसभा प्रभारी नरेन्द्र सिंह नेगी के नेतृत्व में गन्ना मंत्री से मिले व उन्हें बुके देकर उनका धन्यवाद दिया। श्रमिक प्रतिनधियों ने और भी समस्याए मंत्री के आगे रखी. सुवागत करने वालो में श्रमिक नेता कमल बहादुर सिंह ने गन्ना मंत्री को कुछ और समस्याओं से अवगत कराया जैसे एरियर,मेडिकल बिल,पदोउन्त्री, वेतन रिवाइज की मांग रखी. इस अवसर पर राम मिलन ,अवधेश कुमार,विजय शर्मा व चीनी मिल मजदूर संघ अध्यक्ष गोपाल शर्मा मोजूद थे.