देहरादून। शहर कोतवाली क्षेत्र से सोमवार सुबह संदिग्ध हालात में अपहृत पांच वर्षीय मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या कर दी गई। बच्ची का शव प्रेमनगर के नजदीक रांघड़वाला के चाय बागान से बुधवार शाम बरामद कर लिया गया। आरोपित 19 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जो पीड़ित परिवार का पड़ोसी है। आरोपित नशे का आदी है व मजदूरी करता है। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह ही उसने बच्ची की दुष्कर्म कर हत्या कर दी थी। शव झाड़ियों में छुपाकर वह अपनी मजदूरी करने निकल गया। पीड़ित परिवार व आरोपित मूल रूप से ग्राम-देवपुरा, जिला-बेगुसराय (बिहार) के रहने वाले हैं।कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणचौक चौकी क्षेत्र से सोमवार सुबह पांच साल की एक बच्ची अपने घर के बाहर से खेलते हुए लापता हो गई थी। स्वजनों ने उसकी तलाश की, मगर जब वह नहीं मिली तो शाम को पुलिस को सूचना दी। अपहरण की आशंका जताई गई थी। एसएसपी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने इस मामले में पुलिस के साथ एसओजी को भी जांच व बच्ची की तलाश में लगाया। एसपी सिटी सरिता डोभाल खुद मौके पर डटी रहीं और आसपास पूछताछ के साथ सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। बच्ची के पिता चंडीगढ़ में काम करते हैं। सूचना पर वह भी घर आ गए। शाम पुलिस ने बच्ची का शव उसके घर से करीब पांच किमी दूर प्रेमनगर क्षेत्र के रांघड़वाला चाय बागान में सुनसान मार्ग पर झाड़ियों से बरामद किया। शव की बरामदगी के लिए डाग स्क्वाड का सहयोग लिया गया। एसएसपी डा. रावत ने बताया कि पीड़ित परिवार के पड़ोस में रहने वाले युवक चुनचुन महतो पुत्र दोमेन महतो निवासी गोविंदगढ़, थाना बसंत विहार मूल निवासी खोसिया, बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया है।