देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने साढे 4 साल के भाजपा के कार्यकाल में दो-दो मुख्यमंत्री बनाए जाने और इस बीच में तीसरे मुख्यमंत्री की नियुक्ति किए जाने की अफवाहों के बीच आज भाजपा पर आरोप लगाया है कि उसने राज्य में मुख्यमंत्री पद की गरिमा गिरा दी है और ऐसा साफ लग रहा है कि राज्य में जल्द ही 11वा व्यक्ति मुख्यमंत्री पद पर पदासीन करने की तैयारियों कर ली गईं है।
धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा के दोनों मुख्यमंत्रियों त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड के 20 साल के राजनीतिक इतिहास के सबसे असफल मुख्यमंत्री बताते हुए कहा है कि जिस तरह से नौसीखियो की तरह उन्होंने आचरण किया है उससे साफ झलकता है कि भाजपा विधायक दल नेतृत्व शुन्यता से ग्रस्त है और उनमें एक भी व्यक्ति ऐसा सक्षम नहीं है जो राज्य का ठीक से नेतृत्व कर सके। उन्होंने इसे उत्तराखंड राज्य का दुर्भाग्य बताया।
कांग्रेस में स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा हृदयेश के स्थान पर नए नेता के चुनाव के पर टिप्पणी करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के पंजाब मामले में उलझे होने के कारण इसमें देरी हो रही है और उम्मीद है कि अगले सप्ताह हर हाल में यह मसला हल हो जाएगा।