देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस में उत्तराखंड के विधायक दल के नेता को लेकर फैसला अगले सप्ताह के लिए टल गया है ।
उन्होंने कहा कि पंजाब मसले में कांग्रेस नेताओं की व्यस्तता के कारण ऐसा हुआ है ।उन्होंने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह अभी दिल्ली में ही है और कल और परसों भी इस मामले पर उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा होने के आसार हैं ।उल्लेखनीय है कि इस मामले में पार्टी के शीर्ष नेताओं की एक बैठक में हुए फैसले के अनुसार पार्टी प्रभारी ने अपनी आंखें पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को सौंप रखी है।
