देहरादून। उत्तराखंड भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आज रविवार को पुष्कर सिंह धामी नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इस बीच कुछ विधायकों के नाराज होने की खबरें भी चर्चा में आईं और नाराज नेताओं को मनाने का दौर जारी रहने की खबरें भी राजनीतिक गलियारों में तैरती रहीं। बहरहाल प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने नेताओं की नाराजगी को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में कहीं-कोई नाराजगी नहीं है। सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत नाराज नहीं हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर बैठक चल रही थी। मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने भी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने भी कहा कि किसी भी तरह की कोई नाराजगी नहीं है। नाराजगी की खबरों बीच मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सतपाल महाराज से उनके डालनवाला स्थित आवास में शिष्टाचार भेंट भी की। वहीं पुष्कर सिंह धामी को लेकर उठ रहे विरोध के सुरों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आवास पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, मदन कौशिक, महामंत्री संगठन अजय कुमार और प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार मौजूद रहे । मंत्री धन सिंह रावत, यतीश्वरानंद, बिशन सिंह चुफाल भी भाजपा अध्यक्ष के आवास पर चल रही बैठक के लिए पहुंचे थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता बंशीधर भगत ने कहा है कि ये सब अफवाह है। हमारे नेता पार्टी के साथ हैं। पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने से कोई विधायक नाखुश नहीं है। बंशीधर भगत ने कहा, सब पार्टी के सिपाही हैं। एक युवा सीएम मिलना हमारा सौभाग्य है।