गोपाल शर्मा/ दून रॉयल न्यूज़
डोईवाला। लोक डाउन के चलते विधुत बिल माफ करवाने के सम्बंध में आज महिला कांग्रेस सेवा दल के द्वारा डोईवाला विधुत उप खण्ड डोईवाला कार्यालय के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। महिला कांग्रेस सेवादल की प्रदेश महासचिव सोनी कुरेशी एवम खेल प्रकोष्ठ जिला सचिव संगीता तोमर के नेतृत्व में आज विधुत उपखण्ड कार्यालय में ज्ञापन सोपा गया. ज्ञापन में सोनी कुरेशी ने बताया कि लोक डाउन के चलते सभी लोगो के काम धंधे बन्द पड़े है जनता को खाने के लाले पड़े है ऐसे में बिजली के बिलों को देना बहुत मुश्किल होगा। हम सरकार से मांग करते है कि पिछले जो भी बिल जनता के है उन्हें माफ किया जाए. जिससे जनता को राहत मिल सके. वही कांग्रेस नेत्री संगीता तोमर ने भी विभाग से मांग की है जनता की हालत को देखते हुवे सरकार को विधुत के बिल माफ कर देने चाहिए। ज्ञापन देने वालो में मो0 उस्मान मलिक,सुमन गुप्ता,लता,नीतू आदि लोग मोजूद थे.