दून रॉयल न्यूज़
देहरादून। उत्तराखंड के नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट केंद्र की मोदी सरकार के कैबिनेट का हिस्सा बन गए हैं आज उन्होंने राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ समारोह में केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिली है उत्तराखंड के रानीखेत में जन्मे सांसद अजय भट्ट तीन बार विधायक रह चुके हैं। और उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष दोनों पद एक साथ संभालने के बाद प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार को लाने में वह सफल रहे ।
जिसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से टिकट मिला था जिसके बाद उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को सवा तीन लाख वोटों से हराकर लोकसभा के सदन तक पहुंचे थे लेकिन पहले मंत्रिमंडल के विस्तार में उत्तराखंड से केंद्रीय शिक्षा मंत्री के रूप में निशंक को चुना गया और मोदी कैबिनेट के दूसरे विस्तार में आज नैनीताल सांसद अजय भट्ट को स्थान मिला है। अजय भट्ट के शपथ लिए जाने के बाद उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।