गोपाल शर्मा
डोईवाला- कोरोना से आमजन को कुछ राहत जरूर मिली है, पर रोज़मर्रा की जिंदगी जीने के लिए लोग अभी तक नही उभर पा रहे हैं।
आमजन की इसी समस्या को लेकर हरिद्वार सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री डॉo रमेश पोखरियाल निशंक ने लोगों को कुछ राहत पहुंचाने का प्रयास किया है, जिसके चलते आज उनके कार्यकर्ताओं द्वारा बुल्लावाला गांव के सैकड़ों लोगों को राशन किट का वितरण किया गया।
इस दौरान भाजपा नेता पुरूषोत्तम डोभाल व राजेन्द्र ताडियाल ने पूर्व सीएम डॉo निशंक का आभार जताते हुवे कहा कि कोरोना कम जरूर हुवा है, पर जिस तरह कोविड काल मे आमजन के काम प्रभावित हुवे है, उससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। और अब पूर्व सीएम के सौजन्य से राशन किट का वितरण किया जाना सरहानीय पहल है, वहीं उन्होंने आगे भी इस तरह के कार्यक्रम कर लोगों को राहत पहुंचाने की बात कही।
इस दौरान भाजपा नेता रविन्द्र बेलवाल, ग्राम पंचायत सदस्य मंजू देवी, ग्राम पंचायत सदस्य आशिया परवीन, सामाजिक कार्यकर्ता देव सिंह, ईको वन समिति के अध्यक्ष मंगल रौथाण, अभिभावक संघ अध्यक्ष अशोक कुमार, रणजीत सिंह गुसाई, नितिन कोठारी, रोहित बडोला, पूर्व सैनिक बलदेव सिंह, महिपाल रावत, भारत नेगी, अमर सिंह रावत, खंडूरी, तेजवीर, विजय कम्बोज आदि जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उपस्थित रहे।