देहरादून। पेयजल जैसी मूलभूत सुविधा जनता को उपलब्ध कराना सरकार का नैतिक दायित्व है। जिस के नाम पर जनता को लुटा जा रहा है। आज पीयूष गौड़ प्रदेश सचिव व कांग्रेस सेवादल महानगर प्रभारी ने कैंट बोर्ड क्लेमेंटाउन द्वारा पानी के कनेक्शन के नाम पर लिए जा रहे रुपए 8620 रुपये को जनता के साथ हो रही सरकार की लूट बताया। श्री गौड़ ने कहा कि पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सभी ग्रामीण वा मलिन बस्तियों में एक रुपए में पेयजल कनेक्शन देने की बात कही थी। जिसे अभी तक विभाग द्वारा अमल में नहीं लाया जा रहा है। सभी जनता को पेयजल मुहैया कराना सरकार की जिम्मेदारी है और जो सरकार अपनी जनता को पीने योग्य पानी भी उपलब्ध नहीं करा सकती ऐसी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। कांग्रेस सेवादल कैंट बोर्ड क्लीमेंटाउन से मांग करता है कि पानी के नए कनेक्शन के नाम पर सिक्योरिटी के नाम पर रुपए 5000/- और डेवलपमेंट चार्ज के नाम पर 1500 से लेकर 4500 रुपए तक लिए जाना सीधे सीधे जनता की जेब पर डाका है। उपभोक्त को कैंट बोर्ड प्रशासन चाहे तो सिक्योरिटी रकम को हटा कर जनता को राहत पहुंचा सकते हैं जो न्यायोचित भी होगा क्योंकि ये सिक्योरिटी भविष्य में जनता के काम नहीं आती है। हम सरकार से मांग करते हैं की सभी ग्रामीण वा मलिन बस्तियों में पूर्व मुख्य मंत्री की घोषणा एक रुपए में पेयजल कनेक्शन शीघ्र लागू की जाए।