पुलिस ने शुरू किया फर्जी बाबा की कुंडली खंगालना

उत्तराखंड क्राइम गढ़वाल समाचार

देहरादून। ऋषिकेश के ज्वेलर की पत्नी से इलाज के बहाने लाखों रुपये के जेवरात ठगने वाले फर्जी बाबा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसकी कुंडली खंगालनी शुरू कर दी है। दून पुलिस ने हरियाणा पुलिस से संपर्क करके उसका आपराधिक रिकार्ड मंगवाया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसके खिलाफ हरियाणा में मारपीट व अन्य तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। एक मुकदमे में तो वह 15 दिनों तक जेल में भी रहा। इसके अलावा उसके अन्य ठिकानों का भी पता किया जा रहा है। एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित योगी प्रियव्रत अनिमेश उर्फ महेंद्र रोड उर्फ रोबिन खलीफा निवासी आजाद नगर, पानीपत, हरियाणा से करीब नौ लाख के जेवर बरामद हुए हैं। आरोपित से और बरामदगी की कोशिश की जा रही है। एसएसपी ने बताया कि फर्जी बाबा के दिल्ली व आसपास ठिकानों का पता कर जल्द वहां पर दबिश दी जाएगी। देहरादून रोड स्थित निवासी ज्वेलर हितेंद्र सिंह पंवार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी थी कि कि उनकी पत्नी को मानसिक समस्या है। दिसंबर 2019 में उनकी पत्नी लालतप्पड़ स्थित नेचर विला में रहने वाले साधु भेषधारी व्यक्ति के संपर्क में आई। खुद को साध्वी और हरियाणा की निवासी बताने वाली एक महिला ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से उसकी फर्जी बाबा से बातचीत करवाई थी। आरोपित ने इलाज के बहाने उनकी पत्नी को अपने फ्लैट पर बुलाया। इसके बाद कुछ दवाइयां खिलाकर उसे झांसे में लिया और इसके बाद उससे गहने ठगने शुरू कर दिए। आरोपित फर्जी बाबा योगी प्रियव्रत अनिमेश को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जेवर की बरामदगी के लिए पुलिस फर्जी बाबा को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। आरोपित के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने बीती शनिवार को मुकदमा दर्ज किया था। रविवार को इस फर्जी बाबा को पुलिस ने नेचर विला उसके फ्लैट से गिरफ्तार किया था। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल ङ्क्षसह नेगी ने बताया कि इस फर्जी बाबा से अभी और बरामदगी होनी है, इसके लिए पुलिस कोर्ट से उसकी कस्टडी रिमांड मांगेगी। कोतवाली में जब पुलिस वालों ने इस फर्जी बाबा से कोई एक मंत्र पढऩे को कहा गया तो उसने साफ कहा कि मंत्रों से मेरा क्या मतलब। पूछताछ में पता चला कि यह फर्जी बाबा ज्यादा पढ़ा लिखा नहीं है। बड़े अधिकारियों और नेताओं के अपने साथ फोटो फेसबुक व अन्य माध्यमों से प्रचारित करके वह बड़ी हस्तियों को अपने प्रभाव में लेता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *