देहरादून। आम आदमी पार्टी 17 जुलाई से पूरे उत्तराखंड में बिजली गारंटी अभियान चलाएगी, जिसमें दस हजार कार्यकर्त्ता 20 लाख घरों में पहुंचकर आमजन को आप की नीति से रूबरू कराएंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने ये जानकारी दी। आम आदमी पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र आनंद ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणा को धरातल पर उतारने की तैयारी कर ली गई है। पार्टी अभियान चलाने जा रही है। इसमें दस हजार कार्यकर्त्ता घर-घर जाकर आमजन का रजिस्ट्रेशन करेगी। साथ ही जनता को बताएंगे कि कैसे आम आदमी पार्टी जनता को 300 मीटर बिजली मुफ्त देगी। प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरसाली ने कहा कि 17 जुलाई को अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।