देहरादून। आज हरेला पर्व के अवसर पर वार्ड 78 व वार्ड 90 में प्रदेश सचिव व कांग्रेस सेवादल महानगर प्रभारी पीयूष गौड़ ने पार्षद राजेश परमार, पार्षद मोहन गुरुंग के साथ मिलकर प्राइमरी स्कूल, सड़क किनारे फलदार व औषधीय वृक्ष का पौधारोपण किया। इस मौके पर मौजूद क्षेत्रवासियों सहित स्कूल स्टाफ व बच्चों से पीयूष गौड़ ने कहा कि जो भी अगले वर्ष तक आज के लगाए पौधे को जीवित रखेगा, उसे उनकी ओर से अगले वर्ष नगद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही पीयूष गौड़ ने यह कहा कि आज कोरोना काल ने पौधों की महत्ता दुनिया को दिखा दी है। फिर भी यदि हम इनके संरक्षण की नहीं सोचते तो हमे इंसान कहलाने का कोई हक नहीं।