गोपाल शर्मा/ दून रॉयल न्यूज़
डोईवाला। चिन्हित आन्दोलनकारी सयुंक्त समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष धिरेंन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में ऋषिकेश विधानसभा के अंतर्गत नटराज चौक पर प्रदेश की इस गुंगी बहरी सरकार, राज्य आन्दोलनकारियों की विरोधी सरकार के खिलाफ पुतला दहन किया गया। तत्पश्चात कांग्रेस भवन ऋषिकेश में निर्धारित महिला कांग्रेस द्वारा विशेष बैठक में सम्बोधन करने का मौका मिला। भाजपा सरकार के निक्कमेपन देश मे बढती मंहगाई व पूर्व में हरीश रावत सरकार कांग्रेस सरकार के द्वारा किये गए विकास योजनाओं के सम्बन्ध में संबोधन करने का मौका मिला। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा सेकडों विकास योजनाओं को धरातल पर उतारकर हर वर्ग के लोगों को राहत देने का काम किया गया। बैठक में केन्द्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्य मंत्री धिरेंन्द्र प्रताप सिंह ,पूर्व राज्य मंत्री मनीष नागपाल,मधू सेमवाल व महिला काँग्रेस अध्यक्ष, अम्बिका सजवाण ,राजेश शर्मा, महेश जोशी,करन सिंह पंवार रावत,कैलाश ठाकुर चौहान आदि लोग सम्मलित रहे