गोपाल शर्मा/ दून रॉयल न्यूज़
डोईवाला। डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर 10 के सभासद ईश्वर र्रौथान का कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने बुके देकर किया सम्मानित।
भानिया वाला की सपेरा बस्ती में गुलदार के हमले में सभासद ईश्वर रौथान भी घायल हो गए थे।
घटना के दिन आक्रामक गुलदार ने ईश्वर के ऊपर अचानक हमला कर दिया था, दांत और पंजे के निशान सभासद के शरीर पर आज भी है।
आज एक कार्यक्रम में भाग लेने लाल तप्पड़ पहुंचे उत्तराखंड सरकार के ऊर्जा , वन एवं श्रम मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने भी ईश्वर रौथान से मुलाकात की और उनकी कुशल क्षेम पूछी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने ईश्वर हौसला अफजाई करते हुए फूलों का बुके देकर सम्मानित किया।