देहरादून। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने विभाग में प्रवक्ताओं और प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों पर जल्द पदोन्नति करने के निर्देश माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी को दिए। शिक्षा मंत्री ने दूरभाष पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक से वार्ता की। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की वरिष्ठता का मुद्दा सुलझ चुका है। लिहाजा एलटी से प्रवक्ता पदों पर पदोन्नति की कार्रवाई जल्द पूरी की जाएगी। इसके लिए राज्य लोक सेवा आयोग को जल्द प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी उन्होंने दिए। उन्होंने राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों में प्राचार्यों, उप प्राचार्यों व शिक्षकों के रिक्त पदों को जल्द भरने के निर्देश भी दिए।