जनता के ह्रदय में सेवादल का समावेश

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

 देहरादून। आज जन जागरूकता अभियान के तहत कांग्रेस सेवादल की आम सभा का आयोजन टर्नर रोड कैंप कार्यालय में किया गया । जिसमें मनीष कुमार नागपाल ने कहा कि सेवादल का जनता के ह्रदय में समावेश है।सभा के मुख्य अतिथि मनीष कुमार नागपाल पूर्व दर्जाधारी राज्यमंत्री ने आम जन मानस को संबोधित करते हुए कहा कि वास्तव में सेवादल जनता की समस्या को उठाने , कमर तोड महंगाई, बेरोजगारी आदि के मुद्दे पर जनता को जागरूक करने में अहम भूमिका निभा रही है। आज जनता अपनी समस्या के लिए सेवादल से कहना उचित समझती है या यूं कहें कि जनता के ह्रदय में सेवादल का समावेश है। नागपाल ने कहा कि सेवादल कांग्रेस की रीड है। मान्य हरीश रावत को आगामी चुनाव की जिम्मेदारी देने और गणेश गोदियाल जी को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपने से  विपक्षी दलों में हताशा बड़ गई है। 2022 में होने वाले विधान सभा चुनाव में मान्य राहुल गांधी, सोनिया गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस उत्तराखंड में सरकार बनाएगी। जिसमें सेवादल की अहम भूमिका होगी।सरकार बनने पर सेवादल को सम्मानित किया जाएगा।कार्यक्रम के संयोजक पीयूष गौड़ प्रदेश सचिव वा महानगर प्रभारी कांग्रेस सेवादल ने कहा की कांग्रेस सेवादल सभी के विचारों का सम्मान करता है और सभी के विकास के प्रति कटिबद्ध है। अपनी मुहिम को आगे और तेज करते हुए कांग्रेस की नीतियों व आम लोगों की समस्याओं को दूर करने, जानने के लिए सेवादल प्रभारी पीयूष गौड़ के नेतृत्व में नुक्कड़ सभा का आयोजन का शुभारंभ धर्मपुर विधान सभा से करने जा रहा है। सभा में रविंद्र जैन, विजेंद्र कन्नौजिया, अकरम,सुदामा सिंह, सतनाम सिंह, रामशरण, शांति आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *