देहरादून। स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत अमर शहीद श्रीदेव सुमन की पुण्यतिथि तिथि के अवसर पर आज स्वयं संस्था द्वारा प्राथमिक विद्यालय सभावाला ब्लाक विकासनगर देहरादून में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं विद्यालय के शिक्षकगणों ने वृक्षों एवं पर्यावरण की उपयोगिता के महत्व को समझते हुए स्कूल परिसर में गड्ढे बनाकर उसमें नींबू , आम और अमरूद के एक दर्जन पौधों का रोपण किया। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ कुसुम रानी नैथानी ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन के महान कृत्यों पर प्रकाश डाला और इस वृक्षारोपण कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि विगत सत्रह वर्षों से स्वयं संस्था जन जागरूकता अभियान, ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, पॉलीथिन उन्मूलन, स्वच्छता तथा प्रदूषण को कम करने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षकों को स्कूली छात्र -छात्राओं को अपने आसपास रहने वाले लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना चाहिए। वृक्ष स्वच्छ हवा, फल, फूल, लकड़ी, चारा, छाया देने के साथ पृथ्वी को हरा भरा रखने में सहयोग देते हैं। वृक्षों के कारण वायु प्रदूषण काफी हद तक कम हो जाता है। धरती को सजाने के लिए हम सबको वृक्ष लगाने में सहयोग करना चाहिए। कोरोना महामारी कार्यकाल में वृक्षों की उपयोगिता और अधिक बढ़ गई है। हम सब जानते हैं कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को आक्सीजन की किल्लत से बहुत अधिक जूझना पड़ा। इस महामारी से उबरने के लिए संक्रमितों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही थी। पेड़ पौधे हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन देते हैं तथा हमें स्वस्थ रखने में सहायक होते हैं। स्कूल परिसर में वृक्षारोपण कर पौधों की उचित देखभाल से परिसर को सुंदर एवं स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त बनाया जा सकता है। इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित स्कूल के प्रधानाध्यापक श्री सतपाल सिंह जी ने अवगत कराया कि विद्यालय परिसर में प्रतिवर्ष वृक्षोंरोपण किया जाता है। कोरोना महामारी के कारण स्कूल लंबे समय से बंद हैं। स्कूलों में छात्र- छात्राओं के आने पर बच्चों को वृक्षों के रखरखाव के बारे में पर्याप्त जानकारी दी जाएगी और वे इनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री जाहिद अली, श्री शकील अहमद ,श्रीमती कुसुम लता राणा तथा आंगनबाड़ी केंद्रों की विभिन्न कार्यकत्रियां श्रीमती संगीता,श्रीमती बसंती देवी, श्रीमती रजनी , श्रीमती सुषमा, श्रीमती सरिता,श्रीमती राकेश, श्रीमती मिथलेश एवं संस्था की ओर से श्रीमती कौशल्या, डॉ० उमेश चंद्र एवं श्रीमती इंदु आदि उपस्थित थे।