देहरादून। यमकेश्वर ब्लॉक में रिटायर्ड रेंजर बृजेश उनियाल ने काव्य संग्रह एक अकेला चल दिया रिटायर्ड स्व ब्रिगेडियर टीसी उनियाल को समर्पित किया जिसका विमोचन विश्व प्रसिद्ध लैंग्वेज स्कूल मसूरी के प्रधानाचार्य चितरंजन दत्त ने अपने हाथों से किया। इस मौके पर पौड़ी गढ़वाल यमकेश्वर ब्लॉक में जन्मे ब्रिगेडियर त्रिभुवन उनियाल की स्मृति में पितरों की याद में ग्रामीण वासियों को सडक़ मार्ग समर्पित किया गया।इस अवसर पर नोएडा के उद्यमी योगेंद्र ममगए ,गिरीश पैन्यूली चाय दमराडा व गांव के प्रधान एवं ब्लाक प्रमुख मौजूद रहे। मौके पर बृजेश उनियाल ने यह घोषणा की कि वह एक ट्रस्ट का निर्माण करेंगे तथा हर साल छात्रवृत्ति भी प्रदान करेंगे। उन्होंने चाय दम राडा विद्यालय के प्रधानाचार्य और होनहार बच्चों व गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति एवं पुस्तकें भी वितरित की। उन्होंने घोषणा की कि इस ट्रस्ट द्वारा हर साल यह कार्य किया जाएगा ।