देहरादून। देश की राजधानी दिल्ली के छावनी परिषद नांगल गांव स्थित श्मशान घाट में वाल्मीकी समाज की 9 वर्षीय बेटी के साथ हुए जघन्य अपराध की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए चेतावनी दी की अगर भारत एवं राज्य सरकार द्वारा ऐसी शर्मशार करने वाली घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर फांसी नहीं दी जाती है तो सड़कों पर उतर आंदोलन किया जायेगा। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के पूर्व संयोजक मोहन कुमार काला ने कहा की एक तरफ देश की बेटियां टोक्यो पिक में देश का नाम रोशन कर रही है तो वही देश की राजधानी दिल्ली में 9 वर्ष की बेटी के साथ शमशान के पंडित ने अन्य लोगो के साथ मिलकर पहले उसका रेप किया और फिर उसको जिंदा जला दिये जाने जैसी देश को शर्मशार करने वाली घटना को अंजाम दिया जा रहा है जिससे तमाम लोगो में उक्त घटना को लेकर रोष है। आखिर कब तक बेटियों के साथ हैवानियत होती रहेगी। वहीं काला ने कहा की अगर जल्द ही अपराधियों को फांसी की सजा नहीं दी जाती है तो बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उत्तर आंदोलन किया जायेगा वहीं दलित समाज दिल्ली भी कूच करेगा।