एंबुलेंस ब्रिगेड, इको क्लब और रेडक्रॉस और का पौधरोपण

शिक्षा हरियाणा समाचार

एन एच तीन फरीदाबाद के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की जूनियर रेड क्रॉस, इको क्लब, गाइडस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य कुमार मनचन्दा के नेतृत्व में पौधरोपण किया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि ईच वन प्लांट वन, पौधें लगाओ प्रदूषण भगाओ, पौधों से वायु – वायु से आयु जैसी कहावत आज ग्लोबल वार्मिंग के संदर्भ में बिल्कुल सत्य हो रही है। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने स्टाफ सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अधिक से अधिक पौधरोपण कर हम हमारी पृथ्वी को पुनर्स्थापित कर सकते हैं। पर्यावरण के प्रति लोगों को जगाने के लिए वर्षा ऋतु में पौधरोपण कर पौधों की परवरिश करना हम सभी का पावन कर्तव्य भी है। जलवायु परिवर्तन मानवता के भविष्य और जीवन-समर्थन प्रणालियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है, जो हमारी दुनिया को रहने योग्य बनाता है। रविन्द्र मनचन्दा ने कहा कि जलवायु परिवर्तन पर कार्यवाही करने का सबसे उपयुक्त उपाय यही है कि हम सब अधिक से अधिक पौधे रौपें, हर आंगन, हर घर मे छायादार पौधे लगाएं तथा सड़कों व नदियों और नहरों के किनारों पर पीपल, बरगद व वटवृक्ष आदि के पौधे रौपें। ये पौधें न केवल जलवायु की गुणवत्ता में सुधार करेंगे बल्कि वायु प्रदूषण समाप्त करेंगे और पर्याप्त मात्रा में वर्षा लाने में भी सहायक होंगे। सब से बड़ी बात यह है कि पौधे हमें सदैव कुछ न कुछ देते है बदले में कुछ भी तो नही लेते। इसलिए समय की पुकार और अपने व आने वाली पीढ़ियों के लिए जब भी मौका मिले पौधा लगाएं, घर में किसी सदस्य का जन्मदिन हो, वैवाहिक वर्षगाँठ हो या कोई खुशी व सफलता मिली हो, पौधा लगाने से और भी खुशी मिलती हैं। इसी प्रकार हम अपने अतिथियों को भी विभिन्न अवसरों पर पौधा ही भेंट करें या पौधा ही उपहार में दें। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में वे स्वयं अपने अध्यापकों और गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के सहयोग से विद्यालय में दो नए बगीचे विकसित कर चुके हैं तथा विभिन्न किस्मों के पौधे जैसे जामुन, बेगुनबेलिया, गुढ़ेल, रॉयल पाम, मोरपंखी तथा मोगरा के और सजावटी पौधे भी उगाए गए हैं। आज भी पौधरोपण करते समय सोशल डिस्टैंस का विशेष ध्यान रखा गया। इस अवसर पर प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा, ललिता, जसनीत कौर, मनीषा , पूनम, संजय मिश्रा, सूबे सिंह, अंशुल, छात्रा सृष्टि, शिवानी, तबिंदा और रामकृपाल और का पौधरोपण में विशेष योगदान रहा। ये सभी पौधे वन विभाग की पौधशाला से प्राप्त किए गए हैं। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने वन विभाग और सभी अध्यापकों का विशेष आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *