भाजपा राज में सड़कों और स्वास्थ्य की दुर्दशा : मनीष

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। पूर्व राज्य मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष कुमार ने कहा कि डोईवाला विधानसभा में सड़कों और स्वास्थ्य का बुरा हाल हो रखा है। यह स्थिति जब है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और इस क्षेत्र ने राज्य को एक मुख्यमंत्री व एक केंद्रीय मंत्री दिया। परंतु दोनों ही नाकारा साबित हुए। आज भी कई क्षेत्र विकास से कोसों दूर हैं और सड़कों का बुरा हाल हो रखा है। बरसात में इन मार्गों पर चलना भी दूभर हो गया है। एक उदाहरण ग्राम पंचायत हल्द्वाडी का है जहां के युवाओं ने सड़क ना बनने की स्थिति में चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। इससे स्पष्ट होता है कि सरकार ने धरातल पर काम ना करके केवल हवा हवाई बातें ही करी हैं। लोकतंत्र में चुनाव का बहिष्कार करना सही नहीं है। परंतु भाजपा के इन जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और नकारात्मकता का ही परिणाम है कि आज क्षेत्र में लोग सड़क ना होने की वजह से चुनाव बहिष्कार करने जैसी बातें कर रहे हैं। चाहे ग्रामीण इलाके हो चाहे शहरी इलाके हो सब में मार्ग बुरी हालत में हैं। जिसके लिए यह नाकारा जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं।
दूसरा स्वास्थ्य की स्थिति क्षेत्र में दयनीय बनी हुई है एकमात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला जो केवल पीपीपी मोड में होने के कारण रेफरल सेंटर बनकर रह गया है कोरोना महामारी में भी यहां के जनप्रतिनिधि नहीं चेते, इस क्षेत्र में मरीजों की क्या स्थिति हुई सैकड़ों ने अपनी इलाज के अभाव में जान गवाई और सैकड़ों ने इलाज करवाने के लिए दर-दर की ठोकरें खाई स्वास्थ्य केंद्र में कोई इलाज ही नहीं मिल सका। इस विधानसभा के अंतर्गत अधिकांश जनता जो कि गरीब है इलाज के लिए तरसती रही परंतु पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री के कान में जूं नहीं रेंगी बड़े दुख की बात है साडे 4 साल मुख्यमंत्री देने के बाद भी इस स्वास्थ्य केंद्र का ऊंचीकरण नहीं हो सका। यह सरकार हमेशा से ही निजी अस्पतालों के हाथों की कठपुतली बन कर रह गई है इसीलिए इन लोगों ने इस स्वास्थ्य केंद्र का आज तक उसी कारण नहीं किया इससे सरकार के झूठे और भ्रामक स्वास्थ संबंधी दावों की पोल खुल गई है अगर इन जनप्रतिनिधियों में जरा सी भी नैतिकता है तो इस बात का जवाब दें कि आज तक इस स्वास्थ्य केंद्र का ऊंचीकरण क्यों नहीं हुआ। केवल डोईवाला ही नहीं थानों भोगपुर के स्वास्थ्य केंद्र का भी यही हाल है ना ही दवाएं हैं ना डॉक्टर है केवल जनता धक्के खाने को मजबूर और विवश है। भाजपा की कथनी करनी को जनता ने समझ लिया है और आने वाले समय में इनको सत्ता विहीन करके जनता सबक सिखाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *