कविता लेखन व चित्रण द्वारा बहुमुखी प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया प्रतिभागी छात्रों ने

उत्तर प्रदेश समाचार शिक्षा

लखनऊ, 13 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा ऑनलाइन आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय अंग्रेजी साहित्य ओलम्पियाड ‘ओडिशी इण्टरनेशनल-2021’ के तीसरे दिन आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा की अद्भुद छाप छोड़ी। ऑनलाइन सजीव प्रसारण के दौरान दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, मॉरीशस, नेपाल, कुवैत, जर्मनी, इण्डोनेशिया एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों की छात्र टीमों ने ला पोएसी (कविता लेखन व चित्रण) प्रतियोगिता में अपनी भावनाओं को शब्दों के माध्यम से व्यक्त कर रचनात्मकता, सृजनात्मकता, कलात्मक कौशल, तकनीकी क्षमता व अभिव्यक्ति क्षमता का जोरदार प्रदर्शन कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
ओडिसी इण्टरनेशनल के अन्तर्गत जूनियर वर्ग की ‘‘ला पोएसी (कविता लेखन व चित्रण) प्रतियोगिता’’ का ऑनलाइन सजीव प्रदर्शन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों ने एक घंटे के समय में ऑन द स्पॉट दी गई थीम ‘ब्रेक फ्री’ पर बड़ी ही त्वरित गति कविता रचना कर उन्हें एम.एस. पेन्ट अथवा फोटोशॉप में चित्रण के माध्यम से प्रस्तुत किया एवं अत्यन्त सुन्दर ढंग से अपनी कविताओं को सुनाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागी छात्र थे, जिन्होंने दिये गये विषय पर अपने मनोभावों को शब्दों में ढ़ालकर एवं उनका चित्रण कर निर्णायक मंडल समेत सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता में छात्रों ने ‘ब्रेक फ्री’ थीम पर आधारित अपनी विभिन्न कविताओं जैसे ‘इमैन्सिपेशन – द फ्रीडम ऑफ वोमेन’, ‘टोटल लिबर्टी’, ‘फ्रीडम्स काल’, ‘द ओप्रेस्ड’ आदि का प्रस्तुतिकरण किया एवं अपनी रचनात्मक सोच व बहुमुखी प्रतिभा की चमक बिखेरी। प्रतियोगिता में छात्रों की आधुनिक सोच, रचनाधर्मिता व कलात्मक कौशल देखते ही बनता था। डा. मल्लिका त्रिपाठी, प्रोफेसर, फिरोज गाँधी इन्स्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, रायबरेली, ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इसके अलावा, आज देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए ‘एडवांसमेन्ट ऑफ विक्टोरियन लिटरेचर’ विषय पर ओपने माइक सेशन सम्पन्न हुआ, साथ ही इन्ट्रेशियन ऑनलाइन (वर्चुअल चर्चा-परिचर्चा) के अन्तर्गत ‘व्हाट इस वन थिंग दैट शुड चेन्ज इन सोसाइटी फॉर वोमेन’ एवं ‘व्हाट इज द रोल ऑफ एजूकेशन इन इन्श्योरिंग जण्डर इक्वलिटी’ विषय पर चर्चा-परिचर्चा का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *