एन एच तीन विद्यालय में कोविडशील्ड टीकाकरण शिविर

हरियाणा समाचार

फरीदाबाद। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद में जिला स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने अध्यापन स्टाफ, मिड डे मील स्टाफ एवं विद्यालय के नॉन टीचिंग स्टाफ एवम् एस एम सी सदस्यों के लिए कोविडशील्ड वेसिनेशन शिविर का आयोजन किया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की कामना के साथ विश्व के समस्त जन कोरोना जैसी महामारी से बचे रहें। कोरोना से बचाव के लिए हम सभी को स्वास्थ्य केंद्रों पर एवम स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किए गए शिविरों में टीकाकरण करवाएं ताकि सभी कोरोना के संक्रमण से बचे रहें और स्वस्थ रहें। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने राष्ट्रहित व मानवहित में कार्यरत स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कर्मचारियों का अभिनंदन एवं हृदय की गहराइयों से आभार और धन्यवाद प्रकट किया। जूनियर रेडक्रॉस एवम् सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि भारत इस समय विश्व का सबसे बड़ा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चला रहा है और प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सभी को निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर हिमा चुग,
सुरेंद्र, फार्मेसिस्ट कविता विद्या और मोहम्मद ताहिर की टीम ने विद्यालय के लिपिक प्रवीण, अध्यापकों और मिड डे मील एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कोविडशील्ड टीकाकरण किया। प्राचार्य ने स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर हिमा चुग,
सुरेंद्र, फार्मेसिस्ट कविता विद्या और मोहम्मद ताहिर का बहुत बहुत आभार और धन्यवाद करते हुए कहा कि हमें कोरोना महामारी से लड़ाई लड़ने के लिए नियमों का पालन करना जारी रखना है, मास्क पहनना, लगातार हाथ धोना, भीड़ के रूप में एकत्रित न होना एवम अन्य गाइडलाइन्स को पूर्ण रूप से मानना है। इसके साथ ही इम्युनिटी बूस्ट करने और स्वस्थ एवं फिट रहने के अन्य तरीकों को भी अपनाना है ताकि हम और हमारा समाज, सभी युवा और बच्चे इस महामारी के प्रकोप से बचे रहें क्योंकि अभी कोरोना बीमारी समाप्त नहीं हुई है और हमें पूरी सावधानी रखनी है। रविंद्र कुमार मनचन्दा ने स्वास्थ्य विभाग से आए डॉक्टर हिमा चुग और उनके सहयोगी स्टाफ का कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने के लिए बहुत बहुत आभार और धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *