देहरादून। मेयर सुनील उनियाल गामा ने आज नगर निगम बोर्ड बैठक हॉल में टैक्स अनुभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की बैठक को संबोधित किया। बैठक के दौरान नगर निगम क्षेत्र में आवासीय एवं व्यावसायिक टैक्स वसूली के लक्ष्य एवं प्राप्त सापेक्ष टैक्स की गहनता से समीक्षा की। महत्वपूर्ण विषयों पर टैक्स अनुभाग को निर्देशित किया। टैक्स वसूली पर फोकस कर एफिशिएंसी के साथ कार्य का निष्पादन किया जाए। ऐसी संपत्तियों पर जिन पर टैक्स की रिसिप्ट प्राप्त नहीं हुई है उनको भौगोलिक रूप से चिन्हित कर ऐसे स्वामियों को टैक्स की प्रतिलिपि पहुंचाई जाए, इसके अलावा वार्ड स्तर पर टैक्स वसूली हेतु कैंप का आयोजन किया जाए एवं साथ ही साथ पार्षदो हेतु टैक्स अनुभाग में 3:00 से 5:00 बजे का समय आरक्षित कर पार्षदो द्वारा लाई गई टैक्स स्लिप्स द्वारा टैक्स जमा किया जाए। प्रत्येक वर्ष अग्रिम टैक्स जमा करने पर 25प्रतिशत की छूट इस वर्ष सितंबर माह तक ही तक जमा कराने पर मान्य होगी।