रुड़की। एसएचआरआई नाम से प्रसिद्ध और आईआईटी रुड़की से उत्पन्न सीजि़्मक हेजार्ड एण्ड रिस्क इन्वेस्टिगेशंस प्राइवेट लिमिटेड का कम्पनी अधिनियम (2013) के तहत 02 सितंबर, 2020 को पंजीकरण किया गया। यह स्टार्टअप इंडिया और उद्यम के तहत भी पंजीकृत है। इसका मुख्य उद्देश्य आयात किए जाने वाले भूकंप इंजीनियरिंग इंस्ट्रूमेंटेशन का स्वदेशी निर्माण कर आत्मनिर्भर भारत को नई ऊंचाई पर ले जाना है। गौरतलब है कि डीएसटी के इम्प्रिंट 2 प्रोग्राम के तहत कम लागत की स्वदेशी भूकंप पूर्व चेतावनी प्रणाली का विकास किया गया है जिसका लंबे समय से इंतजार था। इसने निधि प्रयास के तहत एक्सेलेरोमीटर विकसित करने का काम भी संभाला है और इसे आईआईटी रुड़की के ‘टाइड्स’ के तहत इनक्यूबेट किया जा रहा है।
एसएचआरआई के नए कार्यालय का उद्घाटन करते हुए आईआईटी रुड़की के उप निदेशक और स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. मनोरंजन परिदा ने मेक इन इंडिया के तहत किए जा रहे इन प्रयासों को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने ईईडब्ल्यू का व्यापक और क्षेत्रीय संस्करण विकसित करने के लिए भारत इजराइल प्रोजेक्ट हासिल करने की सफलता पर पूरी टीम को बधाई दी।
इस अवसर पर आईआईटी रुड़की के उप निदेशक प्रो. मनोरंजन परिदा ने कहा, ‘‘टीम की इस सफलता पर सभी को मेरी हार्दिक बधाई। आईआईटी रुड़की को इस पहल का हिस्सा बनने की खुशी है जिसमें उद्यमी विचारों का आदान-प्रदान कर सकते हैं और देश का भविष्य संवार सकते हैं।’’
इस अवसर पर एसएचआरआई के अध्यक्ष प्रो. एम. एल. शर्मा ने कहा, ‘‘यह हमारी टीम की शानदार उपलब्धि है। मेरा विश्वास है कि इस तरह के सम्मानजनक अवसर में भाग लेकर टीम को अपनी प्रतिभा दिखाने और क्षितिज का विस्तार करने का बड़ा मंच मिलता है।‘‘
एसएचआरआई के अध्यक्ष प्रो. एम.एल. शर्मा ने बताया कि ईईडब्ल्यू सिस्टम के अलावा एसएचआरआई भूकंप इंजीनियरिंग से जुड़े कई अन्य उपकरण बनाने की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास कर रहा है। उन्होंने एसएचआरआई की प्रगति के ब्योरे और यह जानकारी भी दी कि पिछले एक वर्ष में एसएचआरआई को चार बड़े प्रोजेक्ट दिए गए हैं।
टाइड्स के सीईओ, आजम अली खान ने टीम को मोहम्मद हाफिज इब्राहिम बिल्डिंग में नया कार्यस्थल मिलने की बधाई दी और निधि प्रयास के तहत हो रहे कार्यों की प्रशंसा की। आजम अली खान ने ऐसे कई कार्यों के लिए निवेश आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
एसएचआरआई के सीईओ और एमडी श्री गोविंद राठौर ने इस अवसर पर नए निदेशकों का स्वागत किया और टीम को बधाई दी और आगे भी इसी गति से विकास करने का प्रोत्साहन भी दिया। एसएचआरआई के नए दिनेशक प्रो. कमल भी इस अवसर पर उपस्थित थे और उन्होंने औपचारिक रूप से धन्यवाद ज्ञापन किया।