देहरादून। श्री श्याम प्रेमी परिवार देहरादून द्वारा जतन वाला हरिया वाला खुर्द देहरादून में ग्राम प्रधान व क्षेत्रीय नागरिकों के सहयोग से एक दिवसीय रक्तदान कैंप का आयोजन किया गया। जो महंत इंद्रेश हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के अधिकारी अमित चंद्रा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। संस्था के अंकुश अग्रवाल ने बताया की आज प्रातः श्री श्याम बाबा की ज्योत प्रज्वलित की गई और उनको नमन करने के पश्चात रक्तदान का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। जिसमें लगभग 47 यूनिट रक्तदान एकत्र किया गया। विशेष रुप से जैनतनवाला के ग्राम प्रधान सागर सिंह, नितिन चौहान, धीरज,नीरज क्षेत्री, दीपक शर्मा, और श्याम प्रेमी परिवार से दीपक गर्ग, अंकुश अग्रवाल, इंद्रेश गुप्ता, अंकित, योगेश गुप्ता, मयंक राजवंशी, अमित भाटिया आदि के साथ क्षेत्र निवासियों ने अपना रक्तदान कर सहयोग किया।