देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सेनि. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड को उनकी पार्टी आध्यात्मिक केंद्र के तौर पर विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि अब तक राजनीतिक पार्टियों ने प्रदेश के मठ मंदिरों के लिए कुछ काम नहीं किया। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान अजय कोठियाल ने कहा कि गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर उनकी पार्टी ने उत्तराखंड को देश की आध्यात्मिक राजधानी बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल भी उत्तराखंड को विश्वपटल पर आध्यात्मिक तौर पर पहचान दिलाने के लिए संकल्पित हैं। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने देवस्थानम बोर्ड बनाकर धर्म को भी अपने अधीन करने का प्रयास किया है। वहीं दूसरी तरफ आप के युवा मोर्चा कार्यकारणी का विस्तार भी हुआ। पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्मोहन नेगी ने बताया कि कई युवा चेहरों को पार्टी की जिम्मेदारी दी गई है।