देहरादून। धर्मपुर विधानसभा के तहत आने वाले ऋषि विहार के क्षेत्रवासियों की करीब 15 साल पुरानी नाला और सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं हो पा रही है। इस अनदेखी से नाराज क्षेत्रवासियों का गुस्सा आज फूट पड़ा। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली को ही घेर लिया। हालांकि, विधायक ने इस संबंध में हाल ही में मुख्यमंत्री से बात होने का दावा किया। साथ ही आश्वासन दिया कि अगर दो सप्ताह के भीतर सड़क और नाला निर्माण के लिए शासनादेश जारी नहीं हुआ तो वह खुद क्षेत्रवासियों के साथ सचिवालय में धरने पर बैठेंगे। इस दौरान विधायक ने क्षेत्रवासियों के साथ अपने घर के बाहर भी सांकेतिक धरना दिया।
ऋषि विहार क्षेत्र के 200 से अधिक लोग नेहरू कालोनी स्थित धर्मपुर विधायक विनोद चमोली के आवास पहुंच गए। वहां उन्होंने क्षेत्र में नाला और सड़क निर्माण की मांग करते हुए विधायक के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। इसके बाद विधायक को इस बारे में ज्ञापन सौंपा गया। ऋषि विहार आवासीय समिति के अध्यक्ष वासुदेव जखमोला ने बताया कि क्षेत्र में बीते 15 साल से नाला निर्माण की मांग की जा रही है। पेयजल लाइन बिछाने के कारण सड़कों की भी दुर्दशा हो गई है। इस कारण यहां आए दिन वाहन सवार चोटिल हो रहे हैं। प्रदर्शन करने वालों में लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, कमल सिंह चौहान, केशर सिंह, ईश्वर नागर, भावना जोशी, मंजू ध्यानी, नीरज रावत आदि शामिल रहे।