देहरादून 14 सितंबर। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री नवीन जोशी के नेतृत्व में आज कैंट विधानसभा से सैकड़ों कार्यकर्ता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के आह्वान पर विधानसभा देहरादून के समक्ष दिए जा रहे धरने में शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महामंत्री जोशी ने कहा कि देवस्थानम बोर्ड को तत्काल राज्य सरकार भंग करें और चार धाम यात्रा को शुरू करें। इन दोनों से ही राज्य के लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं। भाजपा अपनी हठधर्मिता और हिटलर शाही को प्रदर्शित करने में कहीं भी कमी नहीं कर रही है। जिसका परिणाम है कि आज लाखों लोगों को रोजगार के लाले पड़ गए हैं। राज्य सरकार तत्काल चार धाम यात्रा शुरू करें और बोर्ड को भंग करें। अन्यथा कांग्रेस कार्यकर्ता इसी प्रकार से सरकार का विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री व अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक मनीष कुमार ने भी भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और कुशासन की कड़े शब्दों में निंदा करी। उन्होंने कहा की इस सरकार का अब पतन होने में ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस नेता फ़िरोज़ खान, मोंटी, रेहान, रहमान,पीयूष गोड़, माशूक अली, सोहेब राणा, राकेश गंभीर, आफताब, समीर, मकरानी, मनीष जोशी, मोंटी, तबरेज समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।