देहरादून। पर्वाधिराज दसलक्षण महापर्व के शुभ अवसर पर आज की पूजन प्रक्षाल के साथ साथ सभी धर्मानुयायियों ने 108 मुनि श्री विबुद्ग सागर जी एवम 105 क्षुल्लक श्री समर्पण सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से देव भक्ति व्रत उपवास आदि कर रहे हैं सातवे दिन उत्तम तप धर्म का दिन है।आज उत्तम तप धर्म के बारे में मुनिराज कहते है कि आज उत्तम तप धर्म का दिन है। कर्मों के क्षय के लिये जो तपा जाता है , उसे तप कहते हैं। इच्छा निरोधः तपः अर्थात् इच्छाओं को रोकना या जीतना ही तप हैं।
सच्चा तप संवर पूर्वक ही होता है। संवर में इच्छाओं पर नियंत्रण किया , यानि इच्छायें सीमित हुई , जबकि तप अर्थात् ऐसे भाव जिससे इच्छाओं का निरोध हुआ , यानि इच्छाऐं उत्पन्न ही नहीं हुई। कहने का अभिप्राय यही है कि जब इच्छायें उत्पन्न ही नहीं होगी तो नियंत्रण का सवाल ही नहीं आयेगा , वही सच्चा तप है। और ‘तपसा निर्जरा च’और यही सच्चा तप निर्जरा का कारण है।
आज मीडिया प्रभारी श्रीमती मधुसचिन जैन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि आज प्रातः सभी जैन मंदिरों में सामूहिक रूप से धूप खेवन कार्यक्रम बड़े धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ किया गया।
दिगंबर जैन मंदिरों में चारों ओर धूप की भीनी-भीनी और सुगंधित खुशबू बिखरी रही। सभी समाजवासियों ने सुगंध दशमी (धूप दशमी) का पर्व उत्साहपूर्वक मनाया। भाद्रपद में शुक्ल पक्ष की दशमी को यह पर्व मनाया जाता है। इसे सुगंध दशमी अथवा धूप दशमी कहा जाता है।
जैन मान्यताओं के अनुसार पर्युषण पर्व के अंतर्गत आने वाली सुगंध दशमी का काफी महत्व है। इस व्रत को विधिपूर्वक करने से मनुष्य के अशुभ कर्मों का क्षय होकर पुण्यबंध का निर्माण होता है तथा उन्हें स्वर्ग, मोक्ष की प्राप्ति होती है।इस दौरान जैन समुदाय शहरों/गांवों में सभी जैन मंदिरों में जाकर भगवान को धूप अर्पण करते हैं। जिसे धूप खेवन भी कहा जाता है, जिससे सारा वायुमंडल सुगंधमय होकर, बाहरी वातावरण स्वच्छ और खुशनुमा हो जाता है। सामूहिक आरती (श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर झंडा बाजार में महिला वीरांगना क्लब द्वारा)जिसमे सभी महिलाओं ने सामूहिक रूप भव्य महाआरती की गई। जिसमें वीरांगना क्लब की सभी सदस्य मौजूद रही । इस अवसर पर तिलक रोड स्थित श्री महावीर जैन कन्या पाठशाला में धूप दशमी के अवसर पर वहां पर शिक्षा ग्रहण कर रही बालिकाओं को ड्रेस वितरण कार्यक्रम किया गया
इस अवसर पर शशि जैन रश्मि जैन संगीता जैन रश्मि जैन संयोजक आशीष जैन अर्जुन जैन जैन भवन मंत्री संदीप जैन संगीता जैन अध्यक्ष सुनीता अलका मुकेश सरोज रोमिता बबीता रजनी आंचल सुधा प्रीति आदि लोग मौजूद रहे।