देहरादून। शहर की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने जिम्मेदारों के पेच कसने शुरू कर दिए हैं। इस क्रम में उन्होंने स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर सभी ट्रैफिक लाइट सुचारू करने का निर्देश दिया। साथ ही ऐसा नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी। एसएसपी ने बताया कि शहर में 49 जगह ट्रैफिक लाइट लगी हैं। जिनके रखरखाव आदि की जिम्मेदारी देहरादून स्मार्ट सिटी कंपनी की है। वर्तमान में 13 स्थानों पर ट्रैफिक लाइट खराब पड़ी हैं। जिससे उक्त चौराहों और तिराहों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। इसको लेकर एसएसपी ने अपने कार्यालय में स्मार्ट सिटी कंपनी, एमडीडीए, नगर निगम, लोनिवि व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की और खराब ट्रैफिक लाइट को एक सप्ताह के भीतर हटाने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि अगर छह माह तक किसी कार्यदायी संस्था की ओर से खराब लाइट को लेकर दावा प्रस्तुत नहीं किया जाता हो तो उन्हें नीलाम कर दिया जाएगा। यातायात पुलिस को निर्देश दिया कि ट्रैफिक लाइट में सामंजस्य रखते हुए यातायात का संचालन करवाया जाए। एसएसपी ने कहा कि सभी ट्रैफिक लाइट के काम करने पर ही मुख्य मार्गों पर यातायात के दबाव की सही स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी।
