देहरादून। आज कैंट विधानसभा अंतर्गत राजेंद्र नगर स्ट्रीट नंबर 11 में गणेश चतुर्थी एवं भगवान विश्वकर्मा जयंती पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम संयोजक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने कहा कि ऐसे धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हमारी परंपराएं कायम रहती हैं। व समाज में आपसी भाईचारे को बढ़ावा मिलता है। ऐसे कार्यक्रम कैंट विधानसभा के अन्य क्षेत्रों में भी आयोजित किए जाएंगे। भगवान द्वारा दिखाए गए सत्कर्म के मार्ग को अपनाकर समाज की सेवा बढ़-चढ़कर करनी चाहिए। यही इन कार्यक्रमों से हमको सीखना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री व पंचायत परिषद के प्रदेश संयोजक मनीष कुमार, श्रीमती रीना नेगी, श्रीमती बीना गुप्ता, हेमलता जोशी, गौरीका जोशी, शैली ओबरॉय, डिंपल आनंद, श्रीमती अंजू कुमार अध्यक्ष अंजलि जनकल्याण एवं सामाजिक संस्था, रहमान, जतिन ओबरॉय समेत सैकड़ों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।