देहरादून। आज प्रात: 5:30 बजे सिटी कंट्रोल द्वारा थाना बसंत विहार पुलिस को सूचना प्रदान की कि दत्ता एनक्लेव जीएमएस रोड पर एक मकान का एक साइड का हिस्सा गिर गया है। इस सूचना पर थाना बसंत बिहार पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो पता चला की दत्ता एनक्लेव में श्रीमती कुलवंत कौर पत्नी स्वर्गीय कृष्ण सिंह हाउस नंबर 39 दत्ता एन्क्लेव निकट कावली रोड के मकान का पिछले हिस्से में बनी डबल स्टोरी का कुछ हिस्सा गिर गया हैं। पुलिस के अनुसार कुलवंत कौर अपने बेटों के साथ लंदन में निवासरत है। जिसमें देखभाल के लिए प्रीतम साहनी जो कि बिहार का रहने वाला है,10-15 सालों से परिवार के साथ रहकर देखभाल करता है। घटना के दौरान किसी प्रकार की मानव हानी नहीं हुई है, कुछ घर का सामान कुर्सी, चारपाई, फ्रिज, खाने पीने का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है।
