देरादून। प्रैक्टिकली भारत का पहला एक्सपेरियेंशियल लर्निंग (आनुभवजन्य शिक्षण) ऐप है, जो कक्षा 6 से 12 तक के स्टूडेंट्स के लिये पढ़ाई को रोचक बनाने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। प्रैक्टिकली ने एक नया क्रांतिकारी फीचर, ‘स्कैन एनीथिंग’ लॉन्च किया है। प्रैक्टिकली विश्व की पहली और एकमात्र एडटेक (एजुकेशन टेक्नोलॉजी) कंपनी है, जिसने यह अभिनव फीचर पेश किया है। यह फीचर किताबों और रोजाना हमारे सामने आने वाली चीजों को पढ़ाई के काम में लाता है।
यह क्रांतिकारी और अत्याधुनिक फीचर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से सहायता लेता है और फोन कैमरा से स्कैन की गई वस्तुओं की पहचान करता है। फिर 3000$ 3डी वीडियोज, 1000$ सिम्युलेशंस/ एआर एक्सपीरियंस और 20,000 से अधिक 3डी मॉडल्स की अपनी विशाल कंटेन्ट लाइब्रेरी से परिणामों को सूचीबद्ध करता है, जिन्हें स्टूडेंट के पाठ्यक्रम और कक्षा के अनुसार छाँटा जाता है। ‘स्कैन एनीथिंग’ फीचर किताबों, पत्रिकाओं, अखबारों और आस-पास की वस्तुओं की तस्वीरों से चित्रों, प्रश्नों, अभ्यासों, प्रमाणों, आदि को पहचान सकता है। फिर ऐप पर सीखने वालों के लिये लिंक्ड करिकुलम लर्निंग की जानकारी प्रस्तुत करता है, ताकि उनकी पढ़ाई का सफर शुरू हो सके और शंकाओं का तुरंत समाधान हो। यह फीचर स्टूडेंट्स को उनके आस-पास की चीजों से सीखने के लिये प्रोत्साहित करता है और रोजाना सामने आने वाली चीजों से सीखने का एक रोचक अनुभव देता है। यह स्टूडेंट्स को समझने में मदद करता है कि उनके पाठ्यक्रम की पढ़ाई कैसे उनके रोजाना के अवलोकनों से जुड़ी है। अभी इस फीचर में कक्षा 6 से 10 तक की पाठ्य पुस्तकों का कोर्स कंटेन्ट है, जो प्रमुख बोर्ड्स, जैसे कि एनसीईआरटी, सीबीएसई और आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश के स्टेट बोर्ड्स से लिया गया है। यह कोर्स कंटेन्ट वर्ष 2021 के अंत तक सभी प्रमुख बोर्ड्स और कक्षा 11 एवं 12 को भी कवर करेगा, ऐसी अपेक्षा है।
यह टेक्नोलॉजी मोबाइल कैमरा को एक एजुकेशनल टूल में बदल देती है और सीखने वालों को आस-पास की चीजों से बात करने की आजादी देती है। एप का उच्च-गुणवत्ता वाला कंटेन्ट सीखने वाले की जिज्ञासा को तुरंत शांत करेगा और कॉन्सेप्ट्स की संपूर्ण समझ पाने में स्टूडेंट्स की मदद करेगा। इस प्रकार यह जानकारी पाने के लिये खोजने के पारंपरिक तरीके को चुनौती देगा।इस लॉन्च पर अपनी बात रखते हुए, प्रैक्टिकली के फाउंडर और सीईओ, सुब्बाराव सिद्दबत्तुला ने कहा कि, “’स्कैन एनीथिंग’ फीचर की पेशकश हमारे सफर में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम लगातार शिक्षा को ज्यादा स्टूडेंट-फ्रैंडली बनाने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं। ‘स्कैन एनीथिंग’ फीचर न केवल सीखने की रोचक तकनीकों से कॉन्सेप्ट्स की समझ बढ़ाने और उसे याद रखने में सहायता करता है, बल्कि जरूरत पड़ने पर आपकी अँगुलियों के इशारे पर प्रासंगिक जानकारी की उपलब्धता लर्निंग एक्सपीरियंस को महत्वपूर्ण ढंग से समृद्ध बनाती है। अभी तक के अनुकूलन से हमें और अधिक स्टूडेंट-केन्द्रित फीचर्स लाने और दुनिया के पढ़ाई के तरीके को नयापन देने की प्रेरणा मिलती है।”
‘स्कैन एनीथिंग’ फीचर को प्रैक्टिकली ऐप में डाला गया है, जो प्ले स्टोर और ऐप स्टोर पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। इस ऐप को हाल ही में कई नये फीचर्स जैसे स्टडी प्लान, 20,000 से ज्यादा ऑब्जेक्ट्स वाली 3डी लाइब्रेरी के साथ नवीकृत किया गया था, और इसे हलका भी किया गया है ताकि अधिक फ्रेंडली यूआइ के साथ नये-युग का उपभोक्ता अनुभव प्रदान किया जा सके।