बच्चों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून। आज से कक्षा एक से पाँचवी तक के बच्चों के स्कूल खुलने के आदेश के बाद कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा एवं वार्ड 78 टर्नर रोड के पार्षद/प्रदेश सचिव रमेश कुमार मंगू ने बच्चों की कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर वार्ड 78 के अंतर्गत आने वाले सुभाषनगर प्राथमिक विद्यालय एवं ऑगलभट्टा प्राइमरी स्कूल में बच्चों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया। साथ ही बच्चों को कोरोना से बचाव हेतु मास्क, सोशल डिस्टेंस और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने बच्चों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए स्कूल में मास्क व सेनेटाइजर के उपयोग को आवश्यक बताया, पार्षद रमेश कुमार मंगू ने कहा कि हमारी तरफ से स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए हरसंभव सहायता की जाएगी। कल भी स्कूलों में सेनेटाइजर करवाया गया, और आगे भी यह व्यवस्था जारी रहेगी। इस अवसर पर क्लेमेंट टाउन कांग्रेस सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *