दून रॉयल न्यूज़
देहरादून। अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी को आज जंगम शिवालय पलटन बाजार देहरादून में भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
टपकेश्वर महादेव के श्री महंत कृष्ण गिरी जी महाराज ने महंत नरेंद्र गिरि जी के अचानक ब्रहमलीन होने पर दुःख व्यक्त किया और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनको भगवान के श्री चरणों में स्थान मिले और उनसे जुड़े भक्तों को परमात्मा से दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
आध्यात्मिक गुरु आचार्य बिपिन जोशी ने उनको पुष्पांजलि देते हुवे उनके असामयिक गोलोक गमन को सनातन धर्म की अपूर्णीय क्षति बताया और भक्तो से धैर्य और संयम की अपील की। टपकेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी भरत गिरी जी महाराज, दिगंबर रवि गिरी जी महाराज, तेज गिरी जी महाराज स्वामी परमानंद पुरी जी टपकेश्वर महादेव मंदिर सेवादल के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता, महासचिव महेश खंडेलवाल, सचिन आशीष गुप्ता, महेश गुप्ता 2, विनय गुप्ता, राजेश अग्रवाल, अभिषेक गुप्ता, सरदार गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित रहे।