देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की रहस्यमय मौत की सीबीआई द्वारा जांच कराए जाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत किया है। उल्लेखनीय है कि धीरेंद्र प्रताप ने सबसे पहले महंत नरेंद्र गिरि की मौत पर से पर्दा हटाने हेतु सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इस मामले में एसआईटी गठित किए जाने के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा था की चूकी एसआईटी का नेतृत्व उत्तर प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी करने वाले थे और दूसरी ओर इस हत्याकांड में लिप्त बताए जा रहे हैं उनके शिष्य आनंद गिरी द्वारा उत्तर प्रदेश के ही एक पुलिस आईजी के इस मामले में संलग्न होने के आरोपों को देखते हुए, इस मामले में एसआईटी गठित किए जाने का विरोध किया था। और उन्होंने कहा था कि पुलिस आईजी के मामले में कथित रूप से लिप्त पाए जाने के आरोपों के चलते, उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इस मामले में निष्पक्ष जांच की संभावनाएं खत्म हो गई थी। उन्होंने कहा कि अब मामला चुकि सीबीआई को दे दिया गया है ऐसी उम्मीद जगी है महंत नरेंद्र गिरि की रहस्य में मौत के कारणों का पता जल्द चल सकेगा और इस कांड में लिप्त लोगों को जेल के सीटों के पीछे चल भेजा जा सकेगा।