देहरादून। आज युवा कांग्रेस उत्तराखंड द्वारा महानिदेशक पर्यटन एवं संस्कृत विभाग को सन्दीप चमोली द्वारा ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर सन्दीप चमोली द्वारा संस्कृति विभाग को बताया गया कि देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति पूरे विश्व में अपनी अलौकिक रूप के लिए प्रसिद्ध है एवं प्रत्येक उत्तराखंड वासी का अपनी संस्कृति से एक विशेष लगाव रखाता है। संस्कृति के ध्वजवाहक हमारे लोक कलाकार आज अपने ही राज्य में अपने आप को अपेक्षित महसूस कर रहे हैं, क्योंकि सरकार द्वारा उनके साथ अनुचित एवं सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। उनको मानदेय के रूप में जो राशि दी जाती है वह काफी कम है और वह भी समय पर नहीं मिलती है। संस्कृति विभाग द्वारा जितने भी दल संस्कृति विभाग में रजिस्टर्ड है उनको क्रमबद्ध रूप में काम नहीं दिया जाता जिससे कि काफी सांस्कृतिक दल अवसाद का शिकार हो रहे हैं, और निरंतर उनका मनोबल गिर रहा है। युवा कांग्रेस यह मांग करता हैं कि संस्कृति के ध्वजवाहक लोक कलाकारों का मानदेय सरकार द्वारा तत्काल प्रभाव से बढ़ाया जाए एवं संस्कृति विभाग द्वारा उनको उचित सम्मान प्रदान करे। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महासचिव जितेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती, प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल, प्रदेश सचिव बलजीत सिंह, प्रदेश सचिव अभय, जिला महासचिव सौरव शर्मा, जिला महासचिव पूर्ण जोशी, प्रदेश सचिव प्रिंस शर्मा शामिल थे।
