देहरादून। महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लाल चंद शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिये भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम द्वारा कहे गये अपशब्दोें की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम का पुतला दहन किया।
इस दौरान उन्होंने कहा की पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिये कहे गये अपशब्द भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी दुष्यंत गौतम की मानसिकता तथा भाजपा की संस्कृति को उजागर करते हैं, कांग्रेस पार्टी इसकी कड़ी निंदा करती है। उन्होनें कहा जिस कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में देश की आजादी की लड़ाई लड़ी गई और जिस कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने भारत की एकता एवं अखण्डता के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। खासकर के गांधी परिवार जिसके दोनों मॉ बेटे स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी एवं स्व0 राजीव गांधी जी ने अपने प्रधामंत्री काल में प्राणों की आहूति इस देश के लिए दे दी ऐसे नेता पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए कहे गये अपशब्द भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम की मानसिकता को उजागर करते है। लाल चंद शर्मा ने सख्त लहजे में भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम से पूछा कि वो बतायें कि आजादी की लड़ाई में उनके पूर्वज कहॉ खड़े थे और इस देश के विकास में उनका व उनके दल का क्या योगदान है। लाल चंद शर्मा नें कहा कि आज भारत देश जो भी तरक्की कर रहा है उस आधुनिक भारत की बुनियाद स्व0 राजीव गांधी जी के द्वारा रखी गई आज चाहे हम सूचना क्रान्ति की बात करे, नई टेक्नोलॉजी की बात करें, चाहे युवाओं को वोट देने के अधिकार की बात करें या पंचायती राज एक्ट में 73वें व 74वें संशोधन के माध्यम से पंचायतों को सशक्त करने जैसे मजबूत फैसले। शिक्षा के क्षेत्र में राजीव जी का योगदान अतुल्नीय है। फिर चाहे वह गरीब बच्चों के लिए नवोदय विद्यालयों की स्थापना हो या 1986 में स्व0 राजीव गांधी जी के ही कार्यकाल में घोषित राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनपीई) के तहत पूरे देश में उच्चशिक्षा व्यवस्था का आधुनिकीरण एवं विस्तार हुआ हो, स्व0 राजीव जी के इस देश की उन्नति एवं विकास की दिशा में उठाये गये उपरोक्त सभी कदम नजरअंदाज नही किये जा सकते है। लाल चंद शर्मा ने कहा कि या तो दुष्यंत गौतम को कांग्रेस के कार्यकाल में हुए विकास का अंदाजा नही है या फिर कांग्रेस के नेताओं को अपशब्द कहना ही भाजपा की संस्कृति है। इस दौरान नवीन जोशी, देवेन्द्र सिंह, मीना रावत, मंजुला तोमर, रीता रानी, अमृता कौशल, शान्ति रावत सावित्रि थापा, मंजू चौहान, डॉक्टर आरपी रतूड़ी, कमलेश रमन, डॉ0 प्रमिता, सोम प्रकाश वाल्मिकि, अर्जुन सोनकर, आनंद त्यागी, डॉ विजेन्द्र पाल, नीनू सहगल, जगदीश धीमान, नीरज नेगी, दानिश कुमार आदी मौजूद थे।
