देहरादून। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152वी जन्म जयंती के उपलक्ष में कैंट विधायक हरबंस कपूर ने वार्ड 39 इंद्रानगर एवम वार्ड 41 द्रोणपुरी में सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर श्री कपूर ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने ही सन 1915 में सर्वप्रथम हरिद्वार से और अब आजादी के इतने वर्षों बाद देश के प्रधानमंत्री ने इस जिम्मे को उठाया है। महात्मा गांधी जी का पूरा जीवन मानवता की मिसाल है और पूरे विश्व के लिए वो एक प्रेरणा है। हम सब मिलकर आज महात्मा गांधी जी द्वारा देखे गए स्वच्छ भारत के सपने को पूर्ण करने में अपना योगदान दे रहे है और मेरा सभी से निवेदन है स्वच्छता दैनिक हो प्रतिदिन हो और प्रत्येक व्यक्ति को इसकी जिम्मेदारी उठानी होगी। इस अवसर पर श्री शुभम नेगी, श्री ओमेंद्र भाटी, श्री शिशिर कांत त्यागी, श्री नरेन भंडारी, श्री अतुल बिष्ट, श्रीमती रंजना छेत्री, श्री आकाश सिंह, श्री अंकित यादव आदि लोगो ने स्वच्छ्ता अभियान में अपना योगदान दिया।