देहरादून। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर अमृत महोत्सव के अंतर्गत वेस्ट वरियॉर्स संस्था एवं पेसिफिक मॉल ,राजपुर रोड ,देहरादून द्वारा प्लास्टिक कचरा लाओ लजीज खाने का लुफ्त उठाओ जो मुहिम की शुरुआत की गई, देहरादून के लोगों ने उसमे भरपूर सहयोग किया।
01 और 02 अक्टूबर को पेसिफिक मॉल में संस्था द्वारा लोगों को प्लास्टिक कचरे एवं उसके प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए एक स्टॉल लगाया गया जिसमें लोगो द्वारा प्लास्टिक कचरा घर से लाने पर माल मे खाना खाने का मज़ा लिया. इस पूरी मुहिम के पीछे मकसद था कि लोग अपने घर पर उत्पन्न होने वाले प्लास्टिक कचरे को पहचाने और उसके रीसायकल के बारे में भी समझें।