नवरात्र के पावन पर्व पर 11:30 बजे होगी घट स्थापना

उत्तराखंड गढ़वाल समाचार

देहरादून 06 अक्टूबर। महंत श्री श्री 108 रविंद्र पुरी महाराज के सानिध्य में आज मंदिर प्रांगण में आम सभा का आयोजन किया गया। जिसमें नवरात्र के पावन पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। दिगंबर दिनेश पुरी ने बताया की कल नवरात्र के पावन पर्व पर मंदिर में कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मां भगवती की प्रतिमा के सम्मुख पूजा अर्चना की जाएगी और लगभग 11:30 बजे घट स्थापना होगी अखंड दीप प्रज्वलित होगी हरियाली के प्रति के जौ बोय जाएंगे और मां भगवती के दुर्गा सप्तशती के पाठ भी प्रारंभ होंगे।
सेवा दल के संजय गर्ग ने बताया कि कल प्रथम नवरात्र से सांय काल में मेला मैया की भजन संध्याओं के नाम से कार्यक्रम भी होगा, जिसमें प्रत्येक दिन एक नई जागरण पार्टी सांय 6:00 से रात्रि 10:00 तक मां की महिमा का गुणगान करेंगी। इसके पश्चात नवरात्रे होंगे और भक्तों को पंच मेवा का प्रसाद वितरित किया जाएगा।13 अक्टूबर 2021 को मध्य रात्रि में मंदिर प्रांगण में सामूहिक हवन का आयोजन किया जाएगा। जो प्रातः भोर तक चलता रहेगा। 14 अक्टूबर 2021 नवमी तिथि की प्रातः में मंदिर में कंजिका पूजन भी किया जाएगा। 14 अक्टूबर 2021 को मंदिर में दक्षिण भारत की तर्ज पर मां भगवती की श्रृंगार व अद्भुत आरती होगी। जिसमें भक्तों को आकर्षक पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के विश्राम दिवस अर्थात 14 अक्टूबर 2021 को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही डांडिया रास का भी आयोजन किया जाएगा। जिसमें मातृशक्ति लाल व पीली साड़ी पहनकर डांडिया की धुन पर मां भगवती की पूजा-अर्चना करेंगे। इस अवसर पर दिगंबर दिनेश पुरी, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, अनुराग अग्रवाल, एडवोकेट राजकुमार गुप्ता, दिलीप सैनी, विनोद अग्रवाल, गौरव गोयल, तुषार बंसल, ललित आहूजा, अभी आहूजा, दीपक मित्तल, अमिता गोयल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *