देहरादून। कोतवाली नगर पुलिस ने मकान मालिकों द्वारा किरायेदार का सत्यापन न करने पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम का उल्लंघन करने वाले
27 मकान मालिकों के विरुद्ध कार्यवाही कर उनका 2 लाख 70 हजार का जुर्माना किया हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून जन्मेजय प्रभाकर खंडूरी के द्वारा मकान मालिकों द्वारा किराएदार का सत्यापन ना करने पर पुलिस अधिनियम के तहत नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध करवाई हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर व पुलिस क्षेत्राधिकारी मसूरी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व प्रभारी निरीक्षक कैंट द्वारा अपनी टीमों के साथ कोतवाली नगर व कैंट क्षेत्र के लगते हुए बिंदाल पुल और बिंदाल बस्ती क्षेत्र मे किरायेदार सत्यापन अभियान चलाने के संबंध में आज प्रातः 4:30 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा बिंदाल पुल पर समस्त पुलिस बल (कोतवाली नगर, कोतवाली कैंट, महिला पीएससी, पुरुष पीएसी, चीता कर्मचारीगणो) को भली-भांति ब्रीफ किया गया। तथा उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के नियमों का सख्ती से पालन कराने के दृष्टिगत 6 टीमें गठित की गई। सत्यापन के दौरान टीमों द्वारा 180 मकान मालिक को चैक किया गया। जिसमें से 27 मकान मालिकों द्वारा अपने मकान में रहने वाले किरायेदारों का सत्यापन नहीं कराया गया था। जिस कारण किरायेदारों का सत्यापन ना करने वाले मकान मालिकों के विरुद्ध उत्तराखंड पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। मकान मालिक द्वारा किराएदार का सत्यापन ना कराने पर 27 व्यक्तियों के खिलाफ चालान की कार्यवाही व 2 लाख 70 हजार का जुर्माना किया गया।