देहरादून। राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर रात हंगामा कर रहे तीन युवकों ने रोकने आए पुलिसकर्मियों के साथ ही मारपीट कर दी। उन्होंने पुलिस कर्मियों की वर्दी भी फाड़ी। डालनवाला कोतवाली पुलिस ने कांस्टेबल तेजपाल सिंह की तहरीर पर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता कांस्टेबल तेजपाल सिंह ने बताया कि वह रात करीब साढ़े 11 बजे कांस्टेबल मोहित सैनी के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान राजपुर रोड पर तीन युवक हंगामा करते दिखे। उन्होंने सड़क पर हंगामा करने से तीनों को रोका तो वह उनसे ही भिड़ गए। पुलिसकर्मियों ने बताया कि रजत वालिया निवासी माउंट व्यू कालोनी सहस्त्रधारा रोड, वरुण निवासी मानक विहार सहस्त्रधारा रोड और अमित असवाल निवासी दून विहार जाखन राजपुर रोड ने उनके साथ मारपीट की है। आरोपितों ने उनकी वर्दी भी फाड़ी। पुलिस के अनुसार तीनों युवकों ने शराब पी हुई थी और नशे की हालत में हंगामा कर रहे थे। कांस्टेबल तेजपाल सिंह ने थाने से और फोर्स बुलाई, जिसके बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर डालनवाला एनके भट्ट ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपित निजी बैंकों में सेल्स मैनेजर हैं।