देहरादून 23 अक्टूबर। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने टिहरी के जाने-माने दलित नेता मकान लाल के निधन पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि मकान लाल ने कम ही उम्र में पीली जनपद की राजनीति में अपना विशेष स्थान बता बनाया था और गरीब पिछड़े और दलित तबको के एक मुखर प्रवक्ता बन गए थे। यही नहीं कांग्रेस पार्टी में आने के बाद वे कांग्रेस पार्टी के भी अग्रिम पंक्ति के नेताओं में अपना स्थान बनाने में सफल हुए थे। धीरेंद्र प्रताप ने कहा उनके असामयिक निधन से जहां टिहरी ने अपना एक यशस्वी सपूत खो दिया है वही उत्तराखंड राज्य ने भी एक उभरते हुए दलित नेता को खो दिया है। जिसमें भविष्य की कई संभावनाएं छुपी हुई थी।