अल्मोड़ा। जिलाधिकारी वन्दना सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन सभागार में कृषि उत्पादन समूह तथा कृषि अवसंरचना निधि की जनपदस्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि कलस्टर के माध्यम से अधिक से अधिक किसानांे को कृषि उत्पादन समूह से जोड़ा जाय। उन्होंने कहा कि समूहों द्वारा जैविक खेती के लिए कृषकों को प्रोत्साहित किया जाय जिससे छोटे किसानों को लाभ मिलने के साथ ही उनकी आर्थिकी भी अच्छी हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि छोटे, सीमांत, भूमिहीन काश्तकार किसान होने चाहिए जिनमें अधिकतम संभव हो महिला किसानों का प्रतिनिधित्व हो। जिलाधिकारी ने कहा कि समूहों द्वारा मार्केटिंग, कलेक्शन व पैकेजिंग की गुणवत्ता पर विशेष दिया जाय। जिलाधिकारी ने सभी सदस्यों से कहा कि उनके द्वारा इस क्षेत्र में जो भी कार्य किया जाय वह कार्य धरातल पर दिखे। उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाय कि जो सदस्य अन्य सहकारिता समूहों से जुड़े है उन सदस्यों को कृषि उत्पादक समूह से जोड़ते हुए अन्य नये सदस्यों को भी जोड़ा जाय। इस दौरान नाबार्ड व एसएफसी के द्वारा जनपद अल्मोड़ा हेतु चयनित सीबीबीओ द्वारा जनपद में किए जा रहे कार्यों के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया। इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे सहित नाबार्ड व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।