सर्राफा मंडल देहरादून की इकाई श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 वे श्यामा काली पूजा उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया।
इसी क्रम में लष्मी नारायण मंदिर मोती बाजार निकट हनुमान मंदिर में मूर्ति स्थापना के साथ प्रारंभ किया गया एवं माँ काली की भव्य मूर्ति की स्थापना हेतु श्री लष्मी नारायण मंदिर के वरिष्ठ पूज्य पंडित जी, मुख्यअतिथि सर्राफा मंडल देहारादून के अध्यक्ष सुनील मेसोन एवं श्री श्री काली पूजा समिति के संग्रक्षक श्री जुगल मायती द्वारा की गई।
सर्राफा मंडल के मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र ढल्ला द्वारा विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया गया कि दिनाँक 4 नवंबर 2021 को पूजा,आरती विशेष कार्यक्रम पुष्पांजलि एवं बलिदान बड़े ही भव्य रूप से देर रात्रि मनाया गया। साथ ही आज दिनाँक 5 नवंबर 2021 को प्रातः पूजा अर्चना एवं आरती कर माँ काली का आशीर्वाद प्राप्त किया गया।
श्री श्री श्यामा काली पूजा उत्सव समिति द्वारा काली पूजा कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रमो द्वारा कोलकाता की पौराणिक झलकियां देवभूमि उत्तराखंड में दिखने को मिली, साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भक्तों का खासा उत्साह देखने को मिला। विधित हो पूजा 4 दिवसीय कार्यक्रम अनुसार होना सुनिश्चित है।
उक्त कार्यक्रम में सर्राफा मण्डल देहरादून, श्री श्री काली पूजा उत्सव समिति के पदाधिकारीगण एवं सर्राफा कारोबारियों ने माँ काली की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु पधारेंगे। श्री श्री श्यामा काली पूजा समिति से संग्रक्षक जुगल मायती, अध्यक्ष तपन मन्ना, महासचिव सनथ सामंता, कोषाध्यक्ष राम कृष्ण जाना, सचिव गौतम सासमल, नीलू दोलाई, प्रसन्नजीत अदक, सूजन घोष, उत्तम सासमल, संतु मायती, अरुण, गोपाल, बासुदेव गौतम मन्ना, गणेश,बिलटू, बलराम, विकास,अंशु, सुब्रता, संजय, अशीम, श्रीकृष्णा, बलाई, नारायण, संजीव इत्यादि मौजूद रहेगे।