देहरादून। नेताजी संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आज कचहरी परिसर स्थित शहीद स्मारक पर पहुंच कर 10 नवंबर 1995 को श्रीयंत्र टापू कांड में राज्य प्राप्ति के लिए शहीद हुए शहीदों को याद किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष और राज्य प्राप्ति आंदोलनकारी प्रभात डंडरियाल और समिति के महासचिव आरिफ़ वारसी ने बताया कि श्रीयंत्र टापू कांड में राज्य के दो आंदोलनकारी यशोधर बेंजवाल और राजेश रावत शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि दोनों शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि राज्य का विकास हो तथा राज्य की स्थाई राजधानी गैरसैंण बने। श्रद्धांजलि देने वालों में समिति के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, आरिफ़ वारसी, प्रभात डंडरियाल, राजकुमार बत्रा, प्रवीण शर्मा, सुशील विरमानी, आदि उपस्थित रहे।